”सोनत संताल समाज के अग्रदूत थे शहीद महानंद”

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के मल्हानटाड़ खेल मैदान में दो दिवसीय शहीद महानंद मुर्मू स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ़ टूर्नामेंट मनोरंजन क्लब मल्हानटाड़ की मेजबानी में हो रहा है. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने किया. कहा : शहीद महानंद मुर्मू झामुमो के नेता के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 8:07 AM
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के मल्हानटाड़ खेल मैदान में दो दिवसीय शहीद महानंद मुर्मू स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ़ टूर्नामेंट मनोरंजन क्लब मल्हानटाड़ की मेजबानी में हो रहा है. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने किया.

कहा : शहीद महानंद मुर्मू झामुमो के नेता के साथ सोनत संताल समाज के अग्रदूत नेता थे.उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है़ उद्घाटन मैच में सरना स्पोर्टिंग क्लब बालीडीह ने पेटरवार क्लब पेटरवार को 1-0 से पराजित कर बढ़त बना ली. मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, झामुमो नेता संतोष रजवार, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, जैनामोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष किस्टो भगत, जिला सचिव जयनारायण महतो, जरीडीह प्रमुख बाबूचांद सोरेन, विकास अग्रवाल, त्रिलोचन मरांडी, शंकर वर्णवाल, अमित सोरेन, जादू हेंब्रम, सोनू सोरेन, झामुमो अनुसूचित जाति मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष निवारण दिगार, समाजसेवी मोहन मुर्मू, अजय किस्कू, सूरजन मरांडी, राजू महतो, संतोष महतो, तारा लाल, लालचंद मरांडी, माणिंद्र हेंब्रम, मनोज हेंब्रम, अजीत प्रमाणिक, अजय किस्कू आदि मौजूद थे़ टूर्नामेंट को सफल बनाने में सोनोत संताल समाज के अजय मुर्मू, संदीप मुर्मू, संतोष महतो, बीसी मुर्मू आदि जुटे हुए है़ं फाइनल मैच महानंद मुर्मू के नौंवा शहादत दिवस समारोह के मौके पर 20 सितंबर को खेला जायेगा़

Next Article

Exit mobile version