गलतियों को सुधारने का मिलेगा मौका कैट 2016
बोकारो : कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2016 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है. कैट का आयोजन कर रही आइआइएम बेंगलुरु ने कैट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदनों में करेक्शन की सुविधा दी है. यह सुविधा उन छात्रों को मिली है जिन्होंने कैट 2016 के लिए […]
बोकारो : कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2016 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है. कैट का आयोजन कर रही आइआइएम बेंगलुरु ने कैट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदनों में करेक्शन की सुविधा दी है. यह सुविधा उन छात्रों को मिली है जिन्होंने कैट 2016 के लिए अपना पंजीकरण कराया है.
कैट प्रबंधन ने इस बारे में नोटिफिकेशन को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि इस बार कैट 2016 का आयोजन आइआइएम बंगलुरू की तरफ से किया जा रहा है. आइआइएम बेंगलुरु ने प्राप्तांक, कार्य अनुभव आदि जैसे विवरण में बदलाव की छूट दी है.
ज्ञात हो कि यह सुविधा एक से पांच अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगी. आवेदन में सुधार के साथ ही आइआइएम बेंगलुरु ने इस बार विकलांग श्रेणी (पीडब्ल्यूडी) के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए भी कई नयी घोषणाएं की हैं. प्रबंधन ने पहली बार पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों की मदद के लिए हेल्प डेस्क catpwdsupport@iimbernet.in शुरू किया है. प्रबंधन ने परीक्षा वाले दिन व्हील चेयर, स्क्राइब आदि के बारे में आग्रह करने की छूट दी है. पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए अन्य कैंडिडेट से 15 मिनट पहले टेस्ट स्थल पर पहुंच सकते हैं.