पिता ने कहा-कार के लिए हुई बेटी की हत्या
बोकारो : सेक्टर छह डी, आवास संख्या 2147 में विवाहिता विजेता कुमारी की मौत मामले में उसके पिता ने मंगलवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता ने बताया कि पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों ने कार के लिए मारपीट कर उनकी बेटी की हत्या कर दी. घटना को आत्महत्या […]
बोकारो : सेक्टर छह डी, आवास संख्या 2147 में विवाहिता विजेता कुमारी की मौत मामले में उसके पिता ने मंगलवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता ने बताया कि पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों ने कार के लिए मारपीट कर उनकी बेटी की हत्या कर दी. घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए षडयंत्र रचा गया. बिहार के सारण जिला के थाना सोन्हा, ग्राम ढोरलाही, अभिमान निवासी पिता नितेश कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए दामाद पुष्पक सिंह और बेटी के ससुराल पक्ष के सदस्य बच्ची देवी, दीपक सिंह, सुषमा सिंह, राजू सिंह व सरिता सिंह को अभियुक्त बनाया है.
25 लाख की जमीन बेच दी 10 लाख में : पिता ने बताया है कि उनकी छोटी पुत्री विजेता का विवाह 27 फरवरी 2016 को हुआ था. विवाह के समय नौ लाख रुपया नगद व पांच लाख का सामान दिया गया था. शादी के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग को लेकर विजेता के साथ मारपीट करने लगे. कई बार विजेता ने फोन कर बताया था कि अगर कार की मांग पूरी नहीं की गयी तो उसकी हत्या कर दी जायेगी. उन्होंने कार देने के लिए गांव में 25 लाख की जमीन 10 लाख रुपये में बेच दी. इसी बीच सेक्टर छह पुलिस द्वारा विजेता की मौत की सूचना मोबाइल पर दी गयी.
पिता ने बताया कि मंगलवार को बोकारो पहुंचे तो विजेता के शरीर पर मारपीट के निशान मिले. फांसी लगाने का कोई सबूत नहीं मिला.