वज्रपात से एक युवक व चार बैलों की मौत

बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र के गोडाबाली उत्तरी पंचायत के मंझलाडीह बस्ती के 25 वर्षीय मोतीलाल हेंब्रम, पिता ठाकुर मांझी की मौत वज्रपात से मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है. मोती लाल दैनिक मजदूरी का काम करता था. बारिश के बीच दोपहर में खाने के लिए घर आया था. बाथरूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:33 AM

बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र के गोडाबाली उत्तरी पंचायत के मंझलाडीह बस्ती के 25 वर्षीय मोतीलाल हेंब्रम, पिता ठाकुर मांझी की मौत वज्रपात से मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है. मोती लाल दैनिक मजदूरी का काम करता था. बारिश के बीच दोपहर में खाने के लिए घर आया था.

बाथरूम के पास में वह वज्रपात की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोतीलाल के परिवार में एक पुत्र, एक पुत्री, पत्नी, मां-बाप तथा भाई हैं. घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. वार्ड सदस्य श्यामलोचन सिंह, जयनारायण मरांडी, रत्ती रजवार, ज्ञानी जेल सिंंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. जिप सदस्य निशा हेंब्रम ने कहा कि सीओ को घटना की सूचना दी गयी है. मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाया जायेगा. इधर, नरकरा पंचायत के बड़ा फिल्ड के समीप इमली पेड़ के नीचे चेतलाल मांझी के दो बैल की मौत वज्रपात से हो गयी.

जैनामोड़ : नरकरा पंचायत के पुनर्वास क्षेत्र नरकरा बस्ती में वज्रपात से दो बैल मर गये. मंगलवार शाम चार बजे चेतलाल मांझी के घर के समीप दोनों बैल बंधे हुए थे. इसी दौरान मूसलाधार बारिश के साथ हुई वज्रपात के चपेट में बैल आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. समाजसेवी भोला प्रसाद दत्ता ने प्रभावित किसान को अंचल से मुआवजा देने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version