बोकारो : चास के सोलागीडीह निवासी 14 वर्षीय विशाल कुमार का अपहरण हो गया है. उसकी मां रेणू देवी ने मंगलवार को चास थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया कि उसका पुत्र चार अगस्त को पड़ोस में रहने वाले दो नाबालिग बच्चों के साथ लापता हो गया था. खोजबीन में कुछ जानकारी नहीं मिली. कुछ दिनों बाद दोनों बच्चें वापस आ गये. घर लौटने वाले बालक ने बताया कि तीनों अहमदाबाद गये थे. पैसा खत्म होने पर दोनों वापस लौट आये, लेकिन विशाल वहीं रूक गया. पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर विशाल के बरामदगी का प्रयास कर रही है.
सोलागीडीह के किशोर का अपहरण, केस दर्ज
बोकारो : चास के सोलागीडीह निवासी 14 वर्षीय विशाल कुमार का अपहरण हो गया है. उसकी मां रेणू देवी ने मंगलवार को चास थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया कि उसका पुत्र चार अगस्त को पड़ोस में रहने वाले दो नाबालिग बच्चों के साथ लापता हो गया था. खोजबीन में कुछ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है