समरेश सिंह के चार समर्थकों पर डेको जीएम के अपहरण की एफआइआर

लोयाबाद. कनकनी स्थित डेको आउटसोर्सिग कपंनी के जीएम के अपहरण मामले मे बुधवार को जीएम अंजय सिंह ने लोयाबाद थाने में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ जबरदस्ती उठा कर ले जाने की शिकायत दर्ज करायी है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि मंगलवार को करीब 11 बजे वह अपने कनकनी स्थित आउटसोर्सिंग पैच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 8:14 AM
लोयाबाद. कनकनी स्थित डेको आउटसोर्सिग कपंनी के जीएम के अपहरण मामले मे बुधवार को जीएम अंजय सिंह ने लोयाबाद थाने में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ जबरदस्ती उठा कर ले जाने की शिकायत दर्ज करायी है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि मंगलवार को करीब 11 बजे वह अपने कनकनी स्थित आउटसोर्सिंग पैच में जमीन के सर्वे का काम देख रहे थे तभी अचानक चार अज्ञात युवक जिन्हें वे देखने से पहचान लेंगे आये और उनसे कहा कि चलो दादा से मिलने चलना है.

उन्होंने मुझे जबरदस्ती मेरी ही स्कार्पियो में बिठाया और मेरे ड्राइवर को पीछे बिठाकर एक युवक खुद गाड़ी चलाने लगा. उसके बाद मुझे बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह के पास ले गये, वहां समरेश सिंह ने मुझसे कहा कि अपनी कंपनी में कुछ लड़कों को नियोजन दे दो. फिर थोड़ी देर तक बातचीत के बाद उन लोगों ने मुझे वहां से जाने दिया. इस संबंध में लोयाबाद थाना प्रभारी नीलेश कुमार ने कहा कि शिकायत के आलोक में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. धारा 363, 365 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है, आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version