डेंगू नियंत्रण को लेकर सजग रहें चिकित्सक : सिविल सर्जन

बोकारो: गुरुवार को जिला में डेंगू नियंत्रण के लिए सिविल सर्जन एस मुर्मू की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन ने डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. कहा : जिला व प्रखंडों में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:45 AM
बोकारो: गुरुवार को जिला में डेंगू नियंत्रण के लिए सिविल सर्जन एस मुर्मू की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन ने डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. कहा : जिला व प्रखंडों में तैनात चिकित्सक अपने क्षेत्र में डेंगू को लेकर हर तरह से सजग रहें, ताकि अगर कोई मरीज मिले तो उसका उचित इलाज किया जा सके. उन्होंने कहा : इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

सिविल सर्जन ने कहा : रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग दल के जांच में मिलने वाले संदिग्ध मरीजों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है. कहा: जिले में अभी तक डेंगू के जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें से कई बाहर के हैं. सिविल सर्जन ने बीजीएच में इलाज कराने आनेवाले डेंगू के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग को देने का भी निर्देश दिया. इस दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारी अनिल कुमार पोद्दार ने डेंगू को लेकर की जा रही पहल की जानकारी दी. बैठक में जिला व प्रखंडो के चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version