भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जायेगा
चंदनकियारी: कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि ”पदाधिकारी हो या जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. मेरे खिलाफ भी अगर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो सरकार कार्रवाई करेगी. जब तक आप सहते रहेंगे, भ्रष्टाचारी आपको दबाते रहेगें. आप सजग और हिम्मत कर इसका विरोध करेंगे भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा.” उन्होंने कहा […]
चंदनकियारी: कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि ”पदाधिकारी हो या जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. मेरे खिलाफ भी अगर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो सरकार कार्रवाई करेगी. जब तक आप सहते रहेंगे, भ्रष्टाचारी आपको दबाते रहेगें. आप सजग और हिम्मत कर इसका विरोध करेंगे भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा.” उन्होंने कहा मंढरा लिफ्ट एरिगेशन का काम जल्द शुरू होगा. पंचायत में उच्च विद्यालय की स्थापना होगी. मंढरा श्मशान घाट में सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जायेगा.
जनता दरबाद में मंढरा पंचायत के अलावा अगल बगल के ग्रामीणों ने भी अपनी फरयाद रखी. अमलाबाद निवासी मुख्तार अंसारी व मुल्लू रजवार ने अमलाबाद ओपी प्रभारी के खिलाफ निर्दोष लोगों पर मामला दर्ज करने की शिकायत की. इस पर प्रभारी को जम कर फटकार लगी. अंचल कार्यालय में आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में राजस्व कर्मचारी पर पैसा लेने का आरोप लगा.
इसे शिकायतकर्ता की रजामंदी के बाद माफ किया गया. रामधनी यादव अमलाबाद निवासी ने सीतनाला से अमलाबाद तक सड़क जर्जर होने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कोयला तस्करी की भी शिकायत की. इस पर मंत्री ने पुलिस को कोयला तस्करी रोकने का निर्देश दिया. जनता दरबार में पेंशन, इंदिरा आवास, जनवितरण प्रणाली में अनियमितता का मामला ग्रामीणों ने रखा. मंत्री ने सभी समस्याओं को संबंधित विभाग के पदाधिकारी
को मौके पर ही निष्पादित करने का निर्देश दिया.मौके पर मंत्री के ओएसडी राजेश राय, आप्त सचिव सुशांत मुखर्जी, बीडीओ, सीओ, एमओ, चिकित्सा प्रभारी, सीडीपीओ, कनीय व सहायक अभियंता समेत चंदनिकयारी थाना क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.