त्योहारों के मद्देनजर एसडीएम ने की बैठक
बोकारो: दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर चास अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने सेक्टर एक सी स्थित अपने गोपनीय कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी के साथ गुरुवार को बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने कहा : दुर्गापूजा का दशहरा व मुहर्रम एक ही दिन आगे-पीछे है. दोनों पर्व काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरान हजारों […]
बोकारो: दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर चास अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने सेक्टर एक सी स्थित अपने गोपनीय कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी के साथ गुरुवार को बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने कहा : दुर्गापूजा का दशहरा व मुहर्रम एक ही दिन आगे-पीछे है. दोनों पर्व काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ पूजा पंडाल व मुहर्रम में जुटती है.
विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये दुर्गापूजा समिति व मुहर्रम समिति के साथ अलग-अलग बैठक करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा : पूजा समिति दशहरा के दिन मूर्ति विसर्जन कर सकती है. मुहर्रम के दिन किसी भी पूजा समिति को मूर्ति विसर्जन करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. जिन्हें भी दशहरा के बाद मूर्ति विसर्जन करने का अनुमति प्रदान की गयी है. वह मुहर्रम के बाद ही मूर्ति विसर्जन कर सकते हैं. विभिन्न मुहर्रम समिति से भी बैठक करने का निर्देश एसडीओ ने दिया. इस वर्ष मुहर्रम का जुलूस सीमित क्षेत्र में रखने का निर्देश एसडीओ ने दिया है.