बोकारो में सौ करोड़ की लागत से बनेगा सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल
बोकारो : बोकारो में 100 करोड़ रुपया की लागत से सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. इस बावत 19 सितंबर को बोकारो सेवा ट्रस्ट (मेडिकेंट सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) व झारखंड सरकार के बीच एमओयू हो गया है. 300 बेड की सुविधा वाला अस्पताल दो साल में बन कर तैयार […]
बोकारो : बोकारो में 100 करोड़ रुपया की लागत से सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. इस बावत 19 सितंबर को बोकारो सेवा ट्रस्ट (मेडिकेंट सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) व झारखंड सरकार के बीच एमओयू हो गया है. 300 बेड की सुविधा वाला अस्पताल दो साल में बन कर तैयार हो जायेगा. खास बात यह कि अस्पताल की देख-रेख बोकारो सेवा ट्रस्ट करेगी.
1000 को सीधे रोजगार
अस्पताल खुलने से 1000 युवा को सीधे रोजगार मिलेगा, जबकि इससे भी अधिक लोग अस्पताल के सहारे व्यवसाय कर रोजगार स्थापित कर सकेंगे. फिलहाल, समुचित जगह की तलाश की जा रही है. जगह के लिए बियाडा व बीएससल समेत झारखंड सरकार से भी बात हो रही है. बोकारो सेवा ट्रस्ट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी के तहत काम भी करेगी. अस्पताल का निर्माण तीन एकड़ में होगा. हस्ताक्षरित एमओयू दो साल के बाद स्वत: समाप्त हो जायेगा.
बोकारो के विधायक की पहल काम आयी
जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य संजय त्यागी ने गुरुवार को कहा : बोकारो विधायक की पहल काम आयी. लगातार कोशिश की वजह से बोकारो को सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल का सपना पूरा होने के करीब है. अस्पताल निर्माण के बाद लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा. इससे न सिर्फ बोकारो बल्कि आस पास के जिलों के अलावा संथाल परगना की जनता को भी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा.
25 जून को संभावना की तलाश में आये थे डॉ मजिद
सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पीटल की संभावना तलाशने के लिए बोकारो सेवा ट्रस्ट (मेडिकेंट सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) अध्यक्ष सह प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ माजिद अहमद तालकोठी 25 जून 2016 को बोकारो आये थे. बोकारो विधायक बिरंची नारायण से मुलाकात की थी. साथ ही चास-बोकारो के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित गणमान्य लोगों के साथ रायशुमारी भी की थी. बोकारो विधायक सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल को लेकर प्रयत्नशील दिखते रहे हैं.