उरी के शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
बोकारो : पब्लिक डीएस निकेतन मिडल स्कूल, हनुमान नगर में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा की गयी. बीते दिनों उरी हमला में शहीद भारतीय सेना के जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. प्राचार्य मंजेश कुमार ने कहा : देश के नागरिक सेना की बदौलत ही सुरक्षित हैं. दिनेश शर्मा, राजकुमारी सिक्का, रूबी देवी, आदित्य, प्रभाकर […]
बोकारो : पब्लिक डीएस निकेतन मिडल स्कूल, हनुमान नगर में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा की गयी. बीते दिनों उरी हमला में शहीद भारतीय सेना के जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. प्राचार्य मंजेश कुमार ने कहा : देश के नागरिक सेना की बदौलत ही सुरक्षित हैं. दिनेश शर्मा, राजकुमारी सिक्का, रूबी देवी, आदित्य,
प्रभाकर शर्मा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थी मौजूद थे. इधर,बोकारो वेलफेयर सोसाइटी की बैठक शनिवार को सिवनडीह स्थित मुख्य कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महासचिव खालीद खान ने की. खालीद खान ने कहा : पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे. भारत सरकार को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही शहीदों के परिजन को एक करोड़ रुपया मुआवजा के तौर पर मिले. राजू खान, अकबर खान, इम्तीयाज खान, आलम अंसारी, फारूक अंसारी, समसुद्वीन अंसारी, छुटबाबू अंसारी, आस मोहम्मद आदि मौजूद थे.