आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या की
बोकारो: नगर के सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 85 निवासी 42 वर्षीय अभय कुमार सिंह ने सोमवार की रात अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को सुबह में मिली. मृतक व उसके भाई के पुत्र मंगलवार की सुबह सरस्वती पूजा के लिये घर में ही पंडाल […]
बोकारो: नगर के सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 85 निवासी 42 वर्षीय अभय कुमार सिंह ने सोमवार की रात अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को सुबह में मिली.
मृतक व उसके भाई के पुत्र मंगलवार की सुबह सरस्वती पूजा के लिये घर में ही पंडाल व बाजा लगा कर पूजा की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अभय के फंदे में लटक कर आत्महत्या करने की सूचना मिली. अभय के पिता कन्हैया सिंह बोकारो इस्पात संयंत्र के सुरक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं.
कैसे हुई घटना : परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार अभय सोमवार की रात शराब के नशे में धुत होकर घर आया. कमरे में प्रवेश कर पत्नी को डांट-डपट कर घर से बाहर निकाल दिया. पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गयी. अभय ने भी दरवाजा बंद कर लिया. सुबह ग्यारह बजे के आस-पास परिवार के सदस्यों ने काफी दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आयी. अनहोनी की आशंका पर परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ा तो अभय गला में गमछा बांध कर फंदा से लटका हुआ मिला. बगल में ही फांसी लगाने में इस्तेमाल किया गया टेबल पड़ा हुआ था. आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक की दो पुत्री व एक पुत्र : मृतक की दो पुत्री (18 वर्ष व 09 वर्ष) व एक पुत्र (07 वर्ष) हैं. वह पहले मछली का बीज बेचने का व्यवसाय करता था. इधर कुछ माह से वह फाइनांस में डिफॉल्टर गाड़ियों को जब्त करने का काम कर रहा था. धंधा ठीक नहीं होने से उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी. वह मानसिक अवसाद में था. परिजनों की आशंका है कि मानसिक अवसाद के कारण उसने फांसी लगा ली. अभय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.