जरीडीह प्रखंड मुखिया संघ की बैठक

बीडीओ से मिलकर मामले को सुलझाने पर विचार जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड मुखिया संघ की बैठक रविवार को अरालडीह पंचायत के नवप्रावि डुंगरीगोड़ा में हुई़ अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा व संचालन स्थानीय मुखिया हेमचंद मांझी ने की. इसमें अरालडीह पंचायत के जनसेवक सह पंचायत सेवक उपेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा वार्ड संख्या चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 7:11 AM
बीडीओ से मिलकर मामले को सुलझाने पर विचार
जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड मुखिया संघ की बैठक रविवार को अरालडीह पंचायत के नवप्रावि डुंगरीगोड़ा में हुई़ अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा व संचालन स्थानीय मुखिया हेमचंद मांझी ने की. इसमें अरालडीह पंचायत के जनसेवक सह पंचायत सेवक उपेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा वार्ड संख्या चार की वार्ड सदस्य वीणा देवी के पति उमेश गंझु पर दर्ज कराये गये मुकदमा को झूठा करार दिया गया. मुकदमा वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रखने सहमति बनी.
निर्णय लिया गया कि 26 सितंबर को इस मामले को लेकर जरीडीह बीडीओ रिंकू कुमारी से मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता करेगा. बैठक में मुखिया में बाराडीह के सुरेश कुमार महतो, तांतरी उत्तरी की टीना देवी, दक्षिणी के निरंजन मिश्रा, खुटरी की लीलावती देवी, जैना की सबिता देवी, बांधडीह उत्तरी की रूबी देवी, अरालडीह के हेमचांद मांझी, गांगजोरी की गीता देवी, टांडमोहनपुर मुखिया पवन रजवार, अराजू के आनंद कुमार बेसरा,
अरालडीह पंसस मोतीलाल मांझी, उपमुखिया परशुराम मांझी, स्थानीय वार्ड सदस्यों में देवेंद्रनाथ महतो, शीला देवी, गौरीलाल मांझी, धीरेंद्र नाथ कपरदार, वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि उमेश गंझु आदि मौजूद थे.
क्या है मामला
थाना में दर्ज मामला के अनुसार उत्क्रमित मवि वंचास में पंचायत की स्थायी समिति के गठन को लेकर तीन सितंबर को आम सभा आहूत की गयी थी. इसमें वार्ड संख्या चार के सदस्य और उसके पति उमेष गंझु दोनों नहीं थे. आम सभा की कार्रवाई शुरू होते ही उमेश गंझु के सह पर उनके भाई महेश गंझु नशे में धूत होकर अभद्र व्यवहार किया. पंचायत सेवक ने बताया है कि इससे पहले भी उमेश गंझु ने जान मारने की धमकी दी है. आमसभा में लौटने के क्रम में उमेश गंझु के तीसरे भाई अनिल गंझु ने उन्हे धक्का देकर बाइक की चाबी छीन ली. यह जानकारी उन्होंने बीडीओ को आवेदन के माध्यम से दी. बीडीओ ने आवेदन थाना को अग्रसारित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version