चार वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
बोकारो : दुंदीबाग निवासी एक चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना की प्राथमिकी बालिका की माता ने बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. मामले में दुंदीबाग अंसारी साइकिल दुकान के पास रहने वाले झोपड़ी निवासी तरुण दत्ता (25 वर्ष) को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने […]
बोकारो : दुंदीबाग निवासी एक चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना की प्राथमिकी बालिका की माता ने बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. मामले में दुंदीबाग अंसारी साइकिल दुकान के पास रहने वाले झोपड़ी निवासी तरुण दत्ता (25 वर्ष) को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. माता के अनुसार, बालिका शनिवार की शाम अपने घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान तरुण दत्ता आया. बालिका को टॉफी का प्रलोभन देकर अपने घर ले गया. घर में वह बालिका के साथ गलत हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. इसी बीच बालिका की माता आ गयी और मामले का खुलासा हो गया.