जिला बार एसो. कानूनी पेशा, सिद्धांत व महत्व विषय पर सेमिनार, जस्टिस त्रिपाठी ने कहा
Advertisement
पेशा के साथ समाज कल्याण करें वकील
जिला बार एसो. कानूनी पेशा, सिद्धांत व महत्व विषय पर सेमिनार, जस्टिस त्रिपाठी ने कहा बोकारो जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में कैंप दो स्थित बार एसोसिएशन भवन के सेंट्रल हॉल में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका विषय था ‘कानूनी पेशा, सिद्धांत व महत्व’. बोकारो : सेमिनार के मुख्य अतिथि पटना हाइ […]
बोकारो जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में कैंप दो स्थित बार एसोसिएशन भवन के सेंट्रल हॉल में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका विषय था ‘कानूनी पेशा, सिद्धांत
व महत्व’.
बोकारो : सेमिनार के मुख्य अतिथि पटना हाइ कोर्ट के जस्टिस एके त्रिपाठी कहा कि अधिवक्ताओं को कानूनी पेशा से जुड़ कर समाज का कल्याण करना चाहिए. समाज के गरीब तबके के लोगों को न्याय दिलाने के लिए पेशा से हट कर काम करना चाहिए. कानूनी पेशा से जुड़े अधिवक्ता को कानून के विभिन्न पहलुओं की पूरी जानकारी होती है. अपने पेशा के साथ-साथ बेहतर समाज के निर्माण में भी अधिवक्ताओं को काम करना चाहिए.
विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची हाइ कोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा ने कहा : कानूनी पेशा लोगों को न्याय दिलाने व पीड़ितों की मदद के लिए होता है. अधिवक्ताओं को लोगों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करना चाहिए. समाज में पीड़ित व दबे कुचले लोगों को खोज कर विभिन्न प्रकार की कानूनी मदद दिलानी चाहिए. अधिवक्ता अपने पेशा के माध्यम से बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं. लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने में इस पेशा से जुड़े लोग मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.
अतिथि के तौर पर स्थानीय प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, सदस्य ललितेश्वर प्रसाद सिंह मौजूद थे. उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद महिला अधिवक्ताओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर जिला बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में बोकारो व तेनुघाट कोर्ट से जुड़े अधिवक्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement