कसमार : सरकारी शिक्षकों के पद पर पारा शिक्षकों के समयोजन एवं अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के अविलंब प्रशिक्षण कराने की मांग को लेकर पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक को ज्ञापन सौंपा़ पारा शिक्षकों ने उपाध्यक्ष श्री नायक से से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखने का आग्रह किया़
प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड सचिव छत्रु महतो, सूरज कुमार साहु, मनोज दसौंधी, राजकुमार, अमित कुमार नायक, सुनील रजवार, नितेश कुमार मरांडी, मजहर अंसारी, महेश कुमार, चंद्रकांत करमाली, भुवनेश्वर महतो, बालगोविंद महतो, हासिम अंसारी, महेंद्र प्रसाद केसरी, मुकेश कुमार, मदन रजवार, इंगलु कुमार घासी, संजय करमाली, महानंद मांझी समेत दर्जनों पारा शिक्षक शामिल थे़