कालाबाजारी के लिए रखा चावल पकड़ाया
कमरे में रखा गया पीडीएस का 24 क्विंटल चावल और जांच करते अिधकारी. फोटो । प्रभात खबर चास के डुगरीटांड़ गांव का है मामला एसडीओ ने दिया दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पिंड्राजोरा : भंडरो पंचायत के डुगरीटांड़ में कालाबाजारी के लिए रखा गया विकास महिला समिति द्वारा संचालित पीडीएस दुकान का 24 […]
कमरे में रखा गया पीडीएस का 24 क्विंटल चावल और जांच करते अिधकारी. फोटो । प्रभात खबर
चास के डुगरीटांड़ गांव का है मामला
एसडीओ ने दिया दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
पिंड्राजोरा : भंडरो पंचायत के डुगरीटांड़ में कालाबाजारी के लिए रखा गया विकास महिला समिति द्वारा संचालित पीडीएस दुकान का 24 क्विंटल चावल मंगलवार को चास अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने पकड़ा. दुकान से लगभग सौ मीटर की दूरी पर एक घर में यह चावल रखा गया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने छानबीन कर समिति अध्यक्ष चंदना देवी, सचिव कपुरा देवी सहित अन्य सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश एमओ चास को दिया है.
समिति की सदस्य रुनु देवी ने एसडीओ को बताया कि यह चावल दो माह पूर्व एमओ ने रखने के लिए दिया था. गांव की बालिका देवी ने एसडीओ से कहा कि इस पीडीएस दुकान में 20 रुपये प्रति लीटर किरासन दिया जाता है. प्रति यूनिट आधा किलो चावल लाभुक से काट लिया जाता है. विरोध करने पर केस करने की धमकी दी जाती है. इस पर एसडीओ ने एमओ को भंडार पंजी व वितरण पंजी का मिलान कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. एसडीओ ने कहा कि जिला में किन-किन दुकानों में इस तरह गैर कानूनी ढंग से चावल रखा गया है, इसकी जांच कर कार्रवाई करें, अन्यथा आप पर कार्रवाई होगी.