समाज कल्याण विभाग के सचिव ने वीसी में दिया निर्देश
सेविका व सहायिका का जुलाई तक का मानदेय गया बैंक में बोकारो : समाज कल्याण विभाग के सचिव मुखमीत सिंह भाटिया ने मंगलवार को वीडियो संवाद में विभागीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने शहर व आसपास के इलाके में स्थित प्ले स्कूलों में जाकर बच्चों का आधार पंजीयन […]
सेविका व सहायिका का जुलाई तक का मानदेय गया बैंक में
बोकारो : समाज कल्याण विभाग के सचिव मुखमीत सिंह भाटिया ने मंगलवार को वीडियो संवाद में विभागीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने शहर व आसपास के इलाके में स्थित प्ले स्कूलों में जाकर बच्चों का आधार पंजीयन करने के साथ सेविका व सहायिका को ससमय मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकारी राशि निजी बैंक में नहीं रखने की सख्त हिदायत दी.
योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली
सचिव ने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की आधार सीडिंग, आंगनबाड़ी भवन के लिए भूमि चयन, सेविका सहायिकाओं के मानदेय भुगतान आदि की समीक्षा की. समीक्षा के बाद सचिव ने कहा : अभी पूरे राज्य से आने वाली रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन 20 हजार बच्चों का आधार पंजीयन किया जा रहा है, जबकि पूर्व में 35 हजार प्रतिदिन था. एक सवाल के क्रम में सचिव को बताया गया कि बोकारो में सेविका व सहायिका का जुलाई तक का मानदेय बैंक में भेजा जा चुका है. अगस्त माह के मानदेय भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे सचिव ने लक्ष्मी लाड़ली, विकलांग पेंशन, आंगनबाड़ी में पेयजल व शौचालय की उपलब्धता की जानकारी ली.