नौकरी के लिए धरना पर बैठीं विंध्यवासिनी

बोकारोः अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विंध्यवासिनी सिन्हा ने बुधवार को नियोजन की मांग को लेकर बोकारो समाहरणालय के पास धरना दिया. इस दौरान उसका परिवार, दोस्त और कुछ समर्थक साथ थे. बताते चले कि विंध्वासिनी को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2012 में भारत की तरफ से खेले जाने और चैंपियनशिप भारत के नाम करने पर झारखंड सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 4:39 AM

बोकारोः अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विंध्यवासिनी सिन्हा ने बुधवार को नियोजन की मांग को लेकर बोकारो समाहरणालय के पास धरना दिया. इस दौरान उसका परिवार, दोस्त और कुछ समर्थक साथ थे. बताते चले कि विंध्वासिनी को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2012 में भारत की तरफ से खेले जाने और चैंपियनशिप भारत के नाम करने पर झारखंड सरकार ने नियोजन और इनाम की घोषणा की थी, जो कि पूरा नहीं हो पाया है.

2012 में बोकारो में आयोजित विकास मेला में विंध्वासिनी को नियोजन और दस लाख का इनाम देने की घोषणा की थी. धरना के बाद कुछ समर्थकों का प्रतिनिधि मंडल बोकारो डीसी उमाशंकर से जा कर मिला और ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग को पूरा करने को कहा. धरना के वक्त प्रेस से बात करते हुए विंध्यावासिनी ने कहा कि अगर धरना के बाद भी सरकार अपने वादे को पूरा नहीं करती है, तो वह रांची सीएम आवास के पास धरना पर बैठ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version