तेलुगू फिल्मों से वापसी करेंगी रवीना

एक बार फिर से आपकी मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की फिल्मों में वापसी हो रही हैं, अब आप कहेंगे कि रवीना ने फिल्मी दुनिया छोड़ी कब थी तो आपको बता दें इस बार रवीना ने तेलुगू फिल्म साइन की है. पूरे दस साल के बाद रवीना ने तेलगू फिल्म साइन की है. जिसकी जानकारी रवीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

एक बार फिर से आपकी मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की फिल्मों में वापसी हो रही हैं, अब आप कहेंगे कि रवीना ने फिल्मी दुनिया छोड़ी कब थी तो आपको बता दें इस बार रवीना ने तेलुगू फिल्म साइन की है.

पूरे दस साल के बाद रवीना ने तेलगू फिल्म साइन की है. जिसकी जानकारी रवीना ने ट्विटर पर दी है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए रवीना ने लिखा है कि मैं सुबह उठी, बालों को संवारा और शूटिंग के लिए तैयार हो गई. मालूम हो कि रवीना की इस बेनाम फिल्म के हीरो मोहन बाबू हैं जिनके साथ रवीना ने एक गाना भी शूट कर लिया है. इस फिल्म के संगीतकार बप्पी लहरी है. मोहन बाबू के अलावा इस फिल्म में मंचु विष्णु, मंचु मनोज, हंसिका मोटवानी, प्रणीता, वरुण संदेश और तानिश मुख्य किरदारों में हैं.

अपनी इस कदम से रवीना काफी खुश नजर आ रही हैं देखते हैं उनकी खुशी फिल्म की रिलीज के बाद भी ऐसे ही मौजूद रहती है कि नहीं. फिलहाल रवीना की यह तीसरी तेलुगू फिल्म है. जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version