ऐश पौंड बंद कराने गये लोगों से दूसरा गुट भिड़ा, 15 गिरफ्तार
हरला. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विस्थापित नव जागरण मंच के कार्यकर्ता बुधवार को सेक्टर नौ के ऐश पौंड को बंद कराने पहुंचे. एेश पौंड प्रभावित मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार से लैस होकर पहुंचे और बंद का विरोध किया. दोनों पक्षों में कहा-सुनी होने लगी. देखते-देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. टकराव की स्थिति […]
हरला. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विस्थापित नव जागरण मंच के कार्यकर्ता बुधवार को सेक्टर नौ के ऐश पौंड को बंद कराने पहुंचे. एेश पौंड प्रभावित मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार से लैस होकर पहुंचे और बंद का विरोध किया. दोनों पक्षों में कहा-सुनी होने लगी. देखते-देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
टकराव की स्थिति को देखते हुए हरला पुलिस ने 15 बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें सरोज महतो, उत्तम दुबे, सरस अंसारी, एल महतो आदि शामिल हैं. कानूनी कार्रवाई के बाद शाम को सभी को छोड़ दिया गया. उधर, दूसरे गुट के देवाशीष सिंह, अजय महतो, परमेश्वर महतो सहित अन्य नेेताओं ने बताया कि पहले से बंद की कोई सूचना नहीं थी. मालूम हो कि बोकारो इस्पात संयंत्र से निकलने वाला छाई ऐश पौंड में आता है. समय-समय पर इसकी सफाई की जाती है. विस्थापित संगठन नियोजन, मुआवजा सहित अन्य मांग को लेकर पौंड की सफाई कार्य को बंद करते रहे हैं. हाल के दिनों में यहां कई गुट होने के कारण टकराव की स्थिति बनी रहती है.