दीन दयाल अंत्योदय योजना: महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा

चास : महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा. महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बना कर सभी को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. ताकि महिला समूह सफलता पूर्वक स्वरोजगार कर सके. इसके लिए महिला समूह को रोजगार शुरू करने के लिए दस हजार रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 9:31 AM
चास : महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा. महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बना कर सभी को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. ताकि महिला समूह सफलता पूर्वक स्वरोजगार कर सके. इसके लिए महिला समूह को रोजगार शुरू करने के लिए दस हजार रुपये की सहायता दी जाती है. यह कहना है चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान का. वह बुधवार को निगम की ओर से से दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सामाजिक संगठन व संस्थागत विकास पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. कहा कि समाज व राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. इस दिशा में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बना कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
उपमहापौर अविनाश कुमार ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को हर संभव मदद की जायेगी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा : महिला स्वयं सहायता समूहों को पंच सूत्र का पालन करना होगा. तब अनुदानित दर पर ऋण मुहैया कराये जायेगा. साथ ही अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी. इसके तहत नियमित खाता बही का संधारण, नियमित रूप से बैठक करना, आपसी लेन देन, नियमित मासिक व साप्ताहिक बचत व सक्रियता सहित अन्य विषय पर जागरूक रहने वाले महिला समूह को स्वरोजगार के लिए सहायता की जाती है.

इस पांच महिला समूह को मिला लोन : निगम की ओर से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वनिर्मित उत्पाद के आधार पर पांच महिला समूह को लोन देने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत चार समूह को 50 हजार व एक समूह को एक लाख रुपये का अनुदानित दर पर लोन देने का फैसला लिया गया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी प्रणव कुमार, तेलीडीह व्यवसायिक संघ अध्यक्ष राजेश राय, पार्षद शहनाज परवीन, सुरभि देवी, लीला देवी, जय प्रकाश तापड़िया, कल्याणी प्रसाद सिंह, सीएमएम निर्मल कुमार, दिलीप कुमार, सुजाता राय, फिरदौस नूरी, तबसुम खातून, परवीन, विकास कुमार, अनिता देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version