गरीब व असहायों की सेवा में जुटी है संस्था

बोकारो: बोकारो जिले की सामाजिक संस्थाओं की फौज में कुछ संस्थाएं ऐसी भी है, जो औपचारिकता निभाने के लिए कार्य नहीं करती. बल्कि, सही मायने में जरूतमंदों की सेवा करने में विश्वास रखती है. ‘हेल्पिंग हैंड्स चास-बोकारो’ ऐसी ही संस्थाओं में से एक है. संस्था ने बहुत ही अल्प अवधि में जनसेवा के क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 8:18 AM
बोकारो: बोकारो जिले की सामाजिक संस्थाओं की फौज में कुछ संस्थाएं ऐसी भी है, जो औपचारिकता निभाने के लिए कार्य नहीं करती. बल्कि, सही मायने में जरूतमंदों की सेवा करने में विश्वास रखती है. ‘हेल्पिंग हैंड्स चास-बोकारो’ ऐसी ही संस्थाओं में से एक है. संस्था ने बहुत ही अल्प अवधि में जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर के अपनी खास पहचान बना ली है.

गरीब व असहाय तबके की मदद व सेवा का जज्बा दिल में रखने वाले चास-बोकारो के समाजसेवियों ने 01 अक्तूबर 2004 को संस्था की स्थापना की थी. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी एक अक्तूबर को संस्था की स्थापना दिवस के मौके पर सदस्य रक्तदान करेंगे. रक्तदान शिविर रेड क्रॉस भवन में सुबह 10 बजे लगेगा. शुक्रवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डीआइजी-कोयला क्षेत्र साकेत कुमार सिंह व विशिष्टि अतिथि डीपीएस-रांची के प्राचार्य डॉ राम सिंह उपस्थित होंगे. रक्तदान शिविर, गरीब बच्चों की पढाई, असहाय विकलांगों के बीच ट्राई साईिकलों का वितरण, रिक्सा-चालकों की दुर्घटना बीमा पॉलिसी, गरीब लड़कियों की शादी जैसे सामाजिक कार्य संस्था की ओर से किया जाता है.

कार्यकारिणी
संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी में राजेश ठाकुर अध्यक्ष, विनोद सिंह उपाध्यक्ष, चंद्रपाल चंदानी सचिव, रंजीत कुमार संयुक्त सचिव, राजेश चौधरी कोषाध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में गोपाल मुरारका, मनोज उपाध्याय, दिलीप रमानी, संजय सोनी, सुरेश केडिया.
800 मोतियाबिंद का ऑपरेशन : संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका व वर्तमान अध्यक्ष राजेश ठाकुर (झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता) को कहीं से भी कोई सूचना (बीमारी से जूझ रहे गरीब व्यक्ति) मिलती है, तुरंत मदद व सहयोग (आर्थिक -समाजिक) के लिए तत्पर हो जाते हैं. अब तक 800 से अधिक गरीब लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन संस्था ने कराया है.
900 से अधिक पौधा लगाया : संस्था की ओर से अब तक 900 से अधिक पौधा अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया है. अब तक दर्जनों गरीब लड़कियों की शादी संस्था ने करायी है. समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है.
चास श्मशान घाट पर जनसेवा : चास श्मशान घाट पर संस्था के काम की झलक दिखती है. यहां कई तरह का काम संस्था की ओर से किया गया है.

Next Article

Exit mobile version