गायनोकोलॉजिस्ट स्त्री रोगों की नयी पद्धति से रूबरू होंगे

बोकारो: बदलते समय के साथ इलाज की पद्धति में भी बदलाव आया है. आधुनिक तकनीक इलाज में काफी मददगार साबित होती है. साथ ही मरीज कम समय व कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं. स्त्री व प्रसूति रोगों की नयी पद्धति की जानकारी बोकारो सहित विभिन्न जिलों के 150 चिकित्सकों को शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 8:19 AM
बोकारो: बदलते समय के साथ इलाज की पद्धति में भी बदलाव आया है. आधुनिक तकनीक इलाज में काफी मददगार साबित होती है. साथ ही मरीज कम समय व कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं. स्त्री व प्रसूति रोगों की नयी पद्धति की जानकारी बोकारो सहित विभिन्न जिलों के 150 चिकित्सकों को शनिवार को बीजीएच सभागार में मिलेगी.

साथ ही साथ नये शोध पत्रों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्त्री रोग की समस्या व समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त होगी. यह जानकारी शुक्रवार को सेक्टर चार सिटी सेंटर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीता सिन्हा, डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ अनु प्रिया, डॉ अमृता सिन्हा ने एक बैठक में दी.

कहा : दो दिवसीय 16 वां वार्षिक व द्वितीय झारखंड स्टेट गायनोकोलॉजिस्ट सम्मेलन का आयोजन एक व दो अक्तूबर को किया जायेगा. प्रथम दिन प्रथम सत्र में डॉ विनीत मिश्र फिमेल जेनाइटल प्रोलैप्स पर जानकारी देंगे. इसका सीधा प्रसारण ऑपरेशन कक्ष से सम्मेलन कक्ष में होगा. दूसरे सत्र में डॉ एस गिरि व डॉ भाग्यलक्ष्मी नायक फिमेल जेनलाइटल कैंसर पर चर्चा करेंगी. इसके अलावा डॉ नवनीत मोगन फिमेल कास्मेटिक जेनाइटल सर्जरी, फिटल मेडिसीन व यूरोलॉजिकल पर चर्चा होगी. मुख्य अतिथि डीसी बोकारो राय महिमापत रे, विशिष्ट अतिथि सीएस डॉ एस मुर्मू, बीजीएच निदेशक डॉ जीएन साहू होंगे.

Next Article

Exit mobile version