स्वराज की परिकल्पना को साकार करें

विशेष ग्राम सभा. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ली शपथ, विधायक बाटुल ने कहा स्वच्छता व विकास को लेकर बेरमो अनुमंडल के सभी पंचायतों में गांधी जयंती पर रविवार को विशेष ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वच्छता व विकास की शपथ ली. दुगदा : दुगदा दक्षिणी पंचायत सचिवालय प्रांगण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 4:52 AM

विशेष ग्राम सभा. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ली शपथ, विधायक बाटुल ने कहा

स्वच्छता व विकास को लेकर बेरमो अनुमंडल के सभी पंचायतों में गांधी जयंती पर रविवार को विशेष ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वच्छता व विकास की शपथ ली.
दुगदा : दुगदा दक्षिणी पंचायत सचिवालय प्रांगण में विशेष ग्राम सभा में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस स्वराज की परिकल्पना की थी, आजादी के 70 साल बाद भी वह साकार नहीं हुई. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की सरकार ने जहां राज्य में पंचायती राज की स्थापना की तो मौजूदा रघुवर दास की सरकार ने पंचायत स्तर पर विकास के लिए पंचायत को वित्तीय ताकत प्रदान की है. अध्यक्षता मुखिया संतोष पांडेय ने की. उद्घाटन बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, उप समाहर्ता जुगनू मिंज, चंद्रपुरा बीडीओ मनोज कुमार, प्रमुख अनिता गुप्ता ने किया.
जनप्रतिनिधियों में तालमेल जरूरी : विधायक श्री बाटुल ने कहा : सरकार की नीति एवं योजना को धरातल पर उतारने के लिए पंचायत के मुखिया और जनप्रतिनिधियों को तालमेल बिठाकर काम करने की जरूरत है. कोल इंडिया लिमिटेड को केंद्र व झारखंड सरकार ने कोयला खदानों के पानी से सिंचाई में सहयोग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा : योजनाओं का चयन आम जनता के हित में होना चाहिए. चंद्रपुरा बोकारो का संपर्क पथ का निर्माण कार्य लगभग अक्तूबर महीने के अंत तक शुरू हो जायेगा. सड़क निर्माण कार्य के लिए 22 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है.
खेती पर विशेष ध्यान देने की जरूरत: बोकारो उपसमाहर्ता जुगनू मिंज ने कहा कि सरकार ने गांव, शहर एवं क्षेत्र के विकास के लिए जिला परिषद, प्रमुख एवं मुखिया आदि जन प्रतिनिधियों का चुनाव कराया. खेती और किसानों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं लायी गयी हैं. प्रमुख अनिता गुप्ता एवं चंद्रपुरा के बीडीओ मनोज कुमार ने राज्य सरकार की ग्राम विकास योजनाओं की उपलब्धियां बतायीं.
स्वच्छता व विकास का संकल्प :
बीडीओ ने समारोह में उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं क्षेत्र के विकास के प्रति शपथ दिलायी. समारोह में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, पंसस सुमन देवी, उप मुखिया सुमीर हेनरी, दिलीप ठाकुर, सुमित राय, मुन्नालाल यादव, कुसुम देवी, अनिल कुमार शर्मा, वंदना कुमारी, मर्यादा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. इधर, कुरूंबा में मुखिया जगन्नाथ महतो की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा हुई. यहां उपमुखिया काली चरण महतो, पंसस रीता प्रताप, पंचायत सचिव कृष्णा पद महतो, काला चंद देशवाली, रतिलाल महतो, भगतु हजाम, सुनील रवानी मौजूद थे.
फुसरो. ग्रामोद्योग फुसरो में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल पहुंचे़ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर व्यवस्थापक विमलेश कुमार, सतेंद्र शर्मा, अमित वर्मा, जगरनाथ राम, नवीन, अजय शर्मा, जयकिशन वर्णवाल, राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, धनेश्वर राम, टीएन शर्मा आदि मौजूद थे़ करगली गेट में सफाई कर्मियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया़ मौके पर छोटू राम, राजेश राम, पंकज राम, शंकर कुमार, उमेश राम, शिवदत घांसी, विक्रम हाड़ी दीपक हाड़ी आदि मौजूद थे़
गोमिया प्रखंड की पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों ने गांधी जयंती समारोह पूर्वक मनायी. स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में स्वच्छता पर नारे लगाये गये. रैली में मुखिया, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभायी. स्वांग दक्षिणी में मुखिया धनंजय सिंह सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने बापू व लाल बहादुर शास्त्री की तसवीर पर माल्यार्पण किया. सीसीएल द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इधर, हजारी में मुखिया चंद्रदीप पासवान, पंसस सोमनाथ गंझू सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया.
बोकारो थर्मल. नावाडीह के कंजकिरो पंचायत सचिवालय में जयंती मनायी गयी. मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया. विशेष ग्राम सभा में कई योजनाओं का चयन किया गया. ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी.
केंद्रीय अस्पताल में फल वितरण : फुसरो. केंद्रीय अस्पताल ढोरी में रविवार को महात्मा गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम और सीसीएल सीकेएस के संयुक्त महामंत्री रवींद्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दर्जनों मरीज के बीच फल वितरण किया. मौके पर विकास सिंह, धीरज पांडेय, बालकृष्णा, मदन मौजूद थे.
बेरमो अनुमंडल की सभी पंचायतों में हुए कार्यक्रम, गांधी जी व शास्त्री जी को दी गयी श्रद्धांजलि
दुगदा में समारोह को संबोधित करते बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, सीसीएल ढोरी में पद यात्रा में शामिल जीएम व अन्य. फोटो । प्रभात खबर

Next Article

Exit mobile version