चार अक्तूबर की बैठक में शामिल होगी इंटक कोल इंडिया ने इंटक राजेंद्र गुट को भेजा पत्र

बेरमो : बोनस को लेकर चार अक्तूबर को कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता में होने वाली जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की 16वीं बैठक में इंटक भी शामिल होगी. कोल इंडिया के चेयरमैन पार्थो सारथी भ˜ट्टाचार्य और निदेशक कार्मिक आर मोहन दास की इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से बात हुई है. श्री सिंह ने उनसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 4:53 AM

बेरमो : बोनस को लेकर चार अक्तूबर को कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता में होने वाली जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की 16वीं बैठक में इंटक भी शामिल होगी. कोल इंडिया के चेयरमैन पार्थो सारथी भ˜ट्टाचार्य और निदेशक कार्मिक आर मोहन दास की इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से बात हुई है.

श्री सिंह ने उनसे कहा है कि चार अक्तूबर को होने वाली बैठक रि-शिडयूल बैठक है. इसलिए इसमें सभी पुरानी कमेटी को ही रहना चाहिए. इसके बाद कोल इंडिया मुख्यालय के सीनियर मैनेजर (पीएंडजे) मनोज कुमार ने इंटक महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसक्यू जामा को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र भेजा है.

इसकी पुष्टि रविवार को दूरभाष पर श्री सिंह श्री जामा ने की है. बैठक में इंटक को बुलाये जाने पर राकोमसं नेता कुमार जयमंगल सिंह, गिरिजाशंकर पांडेय, श्यामल कुमार सरकार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, शिवनंदन चौहान, परवेज अख्तर, उत्तम सिंह, मिथिलेश तिवारी आदि ने हर्ष जताया है.

क्या कहना है नेताओं का
एचएमएस नेता नाथुलाल पांडेय ने कहा कि मजदूरों को बेहतर बोनस मिले, यह हमारा प्रयास रहेगा. इंटक के विवाद से बोनस का कोई लेना-देना नहीं है. बीएमएस के प्रदीप कुमार दत्त ने कहा कि हर हाल में चार की बैठक में बोनस फाइनल करना है. सीटू नेता डी रामानंदन ने कहा कि इंटक को बुलाने का निर्णय सही है. एटक नेता लखनलाल महतो ने कहा कि प्रबंधन का पत्र जारी होने के बाद सारा भ्रम दूर हो गया है. मजदूरों में बोनस को लेकर जो ऊहांपोह की स्थिति बनी हुई थी वह खत्म हो गयी. मजदूरों को हर हाल में बेहतर बोनस मिलेगा. बैठक में इंटक को नहीं बुलाना एक बड़े मजदूर समाज के प्रतिनिधि को वंचित करना था.
एटक ने कोल इंडिया को लिखा है पत्र
इधर श्रमिक संगठन एटक ने भी कोल इंडिया डीपी को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि प्रबंधन ने जेबीसीसीआइ-9 की स्टैंडराइजेशन कमेटी को ही पुनर्गठित किया है. यह कोल इंडिया प्रबंधन का एकतरफा निर्णय है, इसका हम विरोध करते है. प्रबंधन की इस तरह की कार्रवाई से औद्योगिक शांति भंग होने की संभावना है.
चार अक्तूबर की बैठक में जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन की पुरानी कमेटी को ही बुलाया जाये, क्योंकि यह बैठक वित्तीय वर्ष 2015-16 के सालाना बोनस को लेकर है. पूर्व में भी 20 व 22 सितंबर को प्रबंधन ने पुरानी कमेटी को ही बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था.

Next Article

Exit mobile version