स्वच्छता ही विकास की रीढ़ : अमर

संकल्प. खमारबेंदी में सुराज से स्वराज शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मंत्री गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत सचिवालयों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पंचायत के गांवों को विकसित कर सशक्त बनाने और बापू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की शपथ ली. बोकारो : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 4:56 AM

संकल्प. खमारबेंदी में सुराज से स्वराज शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मंत्री

गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत सचिवालयों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पंचायत के गांवों को विकसित कर सशक्त बनाने और बापू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की शपथ ली.
बोकारो : चास प्रखंड के खमारबेंदी पंचायत स्थित मंदिर परिसर में रविवार को सुराज से स्वराज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने अतिथियों व आम लोगों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता समाज के विकास की रीढ़ है. महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चल कर ही देश की प्रगति संभव है. उन्होंने गांवों के विकास के लिए होने वाली ग्राम सभा में आम जनता से भाग लेने की अपील की.
डीसी ने कहा-सभी को बोलने का अधिकार दें : उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि आम जनता गलत काम को न प्रोत्साहित करें व न ही किसी को करने दें. मुखिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि समय पर ग्राम सभा करायें और सभी को बोलने का अधिकार दें. खमारबेंदी मुखिया रीता देवी ने शौचालय निर्माण पर जोर दिया.
धन्यवाद ज्ञापन मुखिया रीता देवी ने किया. मौके पर डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, सीओ चास वंदना शेजवलकर, डीपीआरओ विकास कुमार हेंब्रम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version