राजनीति में कुछ लोग पैसा के लिए आते हैं : अन्ना

दि कपिल शर्मा शो में बोकारो विधायक बिरंची नारायण के सवाल का दिया जवाब बोकारो : सवाल : अन्ना, क्या यह समय की मांग नहीं है कि पढ़े-लिख नौजवानों व बुद्धिजीवी लोगों को राजनीति में आना चाहिए, जिससे देश का समुचित विकास हो? जवाब : राजनीति में आने वाले लोग पैसा के पीछे भागने लगते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 4:57 AM

दि कपिल शर्मा शो में बोकारो विधायक बिरंची नारायण के सवाल का दिया जवाब

बोकारो : सवाल : अन्ना, क्या यह समय की मांग नहीं है कि पढ़े-लिख नौजवानों व बुद्धिजीवी लोगों को राजनीति में आना चाहिए, जिससे देश का समुचित विकास हो?
जवाब : राजनीति में आने वाले लोग पैसा के पीछे भागने लगते हैं. कुछ ऐसे हैं, जो पैसा के लिए ही राजनीति में आते हैं. फिर सत्ता से पैसा और पैसा से सत्ता का खेल चलता है. बोकारो विधायक बिरंची नारायण के इस सवाल का जवाब दिया समाजसेवी व जनलोकपाल आंदोलन की आवाज अन्ना हजारे ने दिया.
रविवार को सोनी टीवी पर प्रसारित दी कपिल शर्मा शो में बोकारो विधायक बिरंची नारायण नजर आये. शो में बतौर मुख्य अतिथि अन्ना हजारे शामिल हुए. बिरंची नारायण ने बताया : सुपर स्पेश्लिएटी अस्पताल की एमओयू के सिलसिले में मुंबई गया था. वहां मित्र फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रदीप प्रभाकर के घर ठहरना हुआ.
प्रदीप प्रभाकर व कपिल शर्मा एक ही सोसाइटी में रहते हैं. दोनों में मित्रता है.
21 सितंबर को लिफ्ट में प्रदीप प्रभाकर ने कपिल शर्मा से मुलाकात करायी. वहीं कपिल शर्मा ने फोर्स-02 की फिल्म प्रोमोशन वाले शो (जॉन अब्राहम व सोनाक्षी सिन्हा) व समाज सेवी अन्ना हजारे शो वाली शूटिंग में आने का ऑफर दिया. विधायक ने अन्ना हजारे वाले शो की शूटिंग का न्यौता स्वीकार किया. शो की शूटिंग 22 सितंबर को मुंबई में हुई थी. विधायक ने बताया : अन्ना से मुलाकात कर राजनीति की चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version