आज बैंकॉक में ग्लोरी ऑफ इंडिया अवाॅर्ड से सम्मानित होंगे डॉ लंबोदर

कसमार. कसमार प्रखंड के पाड़ी निवासी राज्य प्रशासनिक सेवा के जिला दंडाधिकारी स्तर के अधिकारी डॉ लंबोदर महतो को चार अक्तूबर को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में ग्लोरी ऑफ इंडिया अवाॅर्ड तथा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जायेगा. बैंकॉक स्थित होटल हॉली डे में आयोजित समारोह में थाइलैंड के उप प्रधानमंत्री एचइ कोम दब्बारनसिं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 3:10 AM
कसमार. कसमार प्रखंड के पाड़ी निवासी राज्य प्रशासनिक सेवा के जिला दंडाधिकारी स्तर के अधिकारी डॉ लंबोदर महतो को चार अक्तूबर को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में ग्लोरी ऑफ इंडिया अवाॅर्ड तथा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जायेगा. बैंकॉक स्थित होटल हॉली डे में आयोजित समारोह में थाइलैंड के उप प्रधानमंत्री एचइ कोम दब्बारनसिं उन्हें यह सम्मान देंगे.

इंडिया इंटटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी, नयी दिल्ली के तत्वावधान में इसका आयोजन हो रहा है़ डॉ महतो दो अक्तूबर को रांची से बैंकॉक के लिए रवाना हुए़ प्रशासनिक सेवा में बेस्ट परफॉर्मेंस तथा सोशल डेवलपमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ लंबोदर का नाम इस अवार्ड के लिए चुना गया है़ डॉ महतो वर्तमान में राज्य के जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के आप्त सचिव हैं.

Next Article

Exit mobile version