सेल कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस एनजेसीएस नेताओं की दिल्ली में बैठक

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस मिलेगा. नयी दिल्ली में सोमवार को हुई एनजेसीएस की बैठक में बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस पर फैसला हुआ. सेल के इंट्रीगेडेट स्टील प्लांट बोकारो इस्पात संयंत्र, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट व आरएमडी की माइंस के कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:38 AM

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस मिलेगा. नयी दिल्ली में सोमवार को हुई एनजेसीएस की बैठक में बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस पर फैसला हुआ. सेल के इंट्रीगेडेट स्टील प्लांट बोकारो इस्पात संयंत्र, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट व आरएमडी की माइंस के कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस मिलेगा, जबकि शेष को आठ हजार रुपये बोनस मिलेगा. ट्रेनिंग पीरियड के कर्मियों को, चाहें वह किसी भी स्टील प्लांट के हों, उन्हें भी बतौर बोनस आठ हजार रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि दुर्गा पूजा के पहले कर्मियों के एकाउंट में सात अक्तूबर को चली जायेगी.

2015 में कर्मियों को दुर्गा पूजा के बोनस के रूप में बतौर एडवांस नौ हजार रुपये मिले थे. बैठक में इंटक के जी संजीवा रेड्डी, एटक के गया सिंह, सीटू, एचएमएस, बीएमएस के नेता शामिल हुए. बोकारो से बैठक में एचएमएस से संबंद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह व बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन-इंटक के महामंत्री वीरेंद्र चौबे भी शामिल हुए. यूनियन के नेताओं ने बोनस की राशि पर संतोष प्रकट किया है.
सात अक्तूबर को कर्मियों के एकाउंट में चली जायेगी बोनस की राशि
तय बोनस राशि
प्लांट राशि (रुपये में)
बोकारो 10,000
राउरकेला 10,000
भिलाई 10,000
दुर्गापुर 10,000
आर एंड डी 10,000
इस्को 08,000
एलॉय 08,000
सेलम 08,000
वश्विसरैया 08,000
सीएमओ 08,000
एसआरयू 08,000

Next Article

Exit mobile version