बोकारो : गोमिया में नक्सलियों ने इंजन में लगायी आग, पटरी उड़ायी
धनबाद : रेल मंडल अंतर्गत गोमिया व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच डुमरी विहार रेलवे स्टेशन में नक्सलियों ने चंद्रपुरा से बरकाकाना कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी. दौ सौ गज की दूरी पर बारूदी सुरंग विस्फोट कर रेलवे पटरी को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. घटना बुधवार रात लगभग 12.50 […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 6, 2016 6:50 PM
धनबाद : रेल मंडल अंतर्गत गोमिया व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच डुमरी विहार रेलवे स्टेशन में नक्सलियों ने चंद्रपुरा से बरकाकाना कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी. दौ सौ गज की दूरी पर बारूदी सुरंग विस्फोट कर रेलवे पटरी को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. घटना बुधवार रात लगभग 12.50 बजे की है. धमाका इतना तेज था कि लगभग पांच किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज लोगों को सुनायी पड़ी. विस्फोट से रेलवे पटरी के नीचे एक गड्ढा बन गया और स्लीपर व पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना पाते ही अभियान एएसपी सजंय कुमार, बेरमो अनुमडंल के एसडीपीओ राजकुमार मेहता, सीआरपीएफ 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट संजय चौधरी, गोमिया थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, सीआरपीएफ और जैंप जवान सुबह करीब चार बजे घटना स्थल पहुंचा. घटना का जायजा लेने के बाद जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान शुरू किया.
आधा दर्जन थी नक्सलियों की संख्या
मालगाड़ी डुमरी बिहार स्टेशन पर रात 12.05 बजे आकर रुकी हुई थी. इसी बीच हथियारों से लैस आधा दर्जन नक्सलियों ने चालक विनय कुमार व सह चालक जेके वर्णवाल को कब्जे में ले लिया और वॉकी-टॉकी छीन लिया. नक्सलियों ने कहा कि पता नहीं आज बंदी है और तुम गाड़ी चला रहे हो. गोली मार दूं. इसके बाद कुछ नक्सलियों ने इंजन में आग लगा दी. इसके बाद चालक व सह चालक ने अपने सामान के साथ तत्काल इंजन से कूद कर अपनी जान बचायी. इंजन के गार्ड कुंदन कुमार जब उतर कर आगे देखने आये तो देखा कि आग से इंजन जल रहा है.
नौ घंटे बाधित रही आवागमन
घटना के बाद बरकाकाना-गोमो रूट में आवागमन लगभग नौ घंटे बाधित रही. बरकाकाना से गोमो जाने वाली ट्रेन चैनपुर स्टेशन में काफी देर खड़ी रही. गोमिया स्टेशन में यह ट्रेन गुरुवार को दिन लगभग 10 बजे छह घंटे लेट से पहुंची. भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे लेट से गोमिया रेलवे स्टेशन से गुजरी. बरकाकाना व चंद्रपुरा से राहत वैन सुबह घटनास्थल पहुंचा तथा क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत की गयी. गुरुवार दिन करीब सवा नौ बजे इस मार्ग पर परिचालन शुरू हो पाया. घटनास्थल पर बरकाकाना से सहायक सिक्यूरिटी एके लाल, एइइयूपी हरिशंकर, आरपीएफ के विजय शंकर सिंह, सीएलआइ मोहन प्रसाद, टीआइ विवेक कुमार के अलावा गोमिया रेल थाना प्रभारी,आइइएल गोमिया थाना के जेएसआइ रामधारी उरांव, दिनेश प्रसाद सिंह व आरपीएफ विभाग के कई अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.