चंदनकियारी. शिक्षा विभाग में अनुबंध के आधार पर कार्यरत बीआरपी व सीआरपी कर्मी गत 19 सितंबर से समायोजन समेत अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.
गुरुवार को बोकारो जिला संघ अध्यक्ष सागर लाल महथा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सूबे के भू-राजस्व मंत्री से मिल कर समर्थन पत्र प्राप्त किया है. मंत्री अमर बाउरी ने मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम संघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने संबंधी पत्र सौंपा. साथ ही उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया.
मौके पर परमेश्वर महथा,अशोक शर्मा, बबलू महतो, विमल महतो, विभूति भूषण महतो, शुशांत झा, शाहबुद्दीन अंसारी, सुबोध राय, परमेश्वर सिंह, सुबोध कुमार, भोलानाथ महथा, तुलसी चरण गोराई, नुइस्लाम अंसारी, श्री निवास मांझी, अनिल दास समेत अन्य बीआरसी सीआरपी कर्मचारी उपस्थित थे.