योजना बना पंचायत को विकास के मार्ग पर लायें
बोकारो: सेक्टर 5 स्थित आइएमए के सभागार में 19 से 31 अक्तूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी राय महिमापत रे उपस्थित थे. उन्होंने कहा : जिले में प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा की जानी है. ग्रामीण अपनी सुविधानुसार […]
बोकारो: सेक्टर 5 स्थित आइएमए के सभागार में 19 से 31 अक्तूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी राय महिमापत रे उपस्थित थे. उन्होंने कहा : जिले में प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा की जानी है. ग्रामीण अपनी सुविधानुसार योजना बनायें और अपनी पंचायत को विकास के मार्ग पर ले जायें. ग्राम सभा के माध्यम से ही योजना का चयन किया जाना है. ग्राम सभा को सशक्त बनाना हमारी जिम्मेवारी है.
डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा : मुखिया व पंचायत के प्रतिनिधि अपनी पंचायत में ओपेन ग्राम सभा करे न कि पोकेट ग्राम सभा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने विशेष ग्राम सभा की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कार्यशाला में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता,सिविल सर्जन डाॅ एस मुर्मू, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम नारायण रजक, जिला मत्स्य पदाधिकारी नवराजन तिर्की, जिला जन संपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम सहित जिले के अन्य पदाधिकारी व पंचायत के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.