बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करना जरूरी : संजय प्रसाद

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार से शुरू तीन दिवसीय पुस्तक मेला का समापन सात अक्तूबर को होगा. मेला के दूसरे दिन गुरुवार को बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. ‘स्कॉलास्टिक बुक फेयर’ नाम से आयोजित इस पुस्तक मेला का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि बोकारो के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 4:46 AM
बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार से शुरू तीन दिवसीय पुस्तक मेला का समापन सात अक्तूबर को होगा. मेला के दूसरे दिन गुरुवार को बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. ‘स्कॉलास्टिक बुक फेयर’ नाम से आयोजित इस पुस्तक मेला का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि बोकारो के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद ने किया. कहा : बच्चे पुस्तक मेला से लाभान्वित होंगे.

उनकी पसंद की पुस्तकें यहां मिलेंगी. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन कहा : अच्छी पुस्तकें पढ़ने से ज्ञानवर्द्धन के साथ ही नये विचारों व कल्पनाओं के आयाम भी खुलते हैं. विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी व सुपरवाइजर प्री-प्राइमरी आभा शर्मा उपस्थित थीं.

बच्चों के साथ अभिभावक भी आ सकते हैं : उल्लेखनीय है कि पुस्तक मेले का आयोजन डीपीएस प्राइमरी व सीनियर दोनों इकाई में किया गया है. सात अक्तूबर तक डीपीएस प्राइमरी व सीनियर इकाई में आयोजित इस पुस्तक मेला में आकर बच्चे व उनके अभिभावक अपनी पसंद की पुस्तकें खरीद सकते हैं. पुस्तक मेला में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरक पुस्तकों के साथ ही विज्ञान, गणित, मनोरंजन, साहित्य, कार्टून, महान व्यक्तित्व आदि विविध विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version