केरोसिन कालाबाजारी मामले में मजदूर जेल गया

बोकारो: माराफारी के फैब्रिकेशन रोड स्थित अजीत सिंह के आवास में बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर केरोसिन की कालाबाजारी का उद्भेदन किया. मौके से सोनाटांड़, लकड़ी गोला टीओपी के पास झोंपड़ी निवासी गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया. जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया वह बहुत छोटा मोहरा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 10:14 AM

बोकारो: माराफारी के फैब्रिकेशन रोड स्थित अजीत सिंह के आवास में बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर केरोसिन की कालाबाजारी का उद्भेदन किया. मौके से सोनाटांड़, लकड़ी गोला टीओपी के पास झोंपड़ी निवासी गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया.

जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया वह बहुत छोटा मोहरा है. गुड्डू यादव सौ रुपया प्रति दिन के हिसाब से केरोसिन की कालाबाजारी वाले उक्त दुकान में मजदूर का काम करता था. घटना की प्राथमिकी छापेमारी से अलग रहने वाले माराफारी थानेदार विनय कुमार सिन्हा ने अपने बयान पर दर्ज किया है. गुड्डू यादव के अलावा सेक्टर 12 ए में जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाने वाले हितेश झा को भी अभियुक्त बनाया गया है.

छापामारी के दौरान हितेश झा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा, जबकि उसका मजदूर गुड्डू यादव पकड़ा गया. इस मामले में पुलिस ने जिस तरह से कार्रवाई की है. अभियुक्तों को इसका भरपूर लाभ मिलने की संभावना है. घटना की प्राथमिकी जालसाजी की धारा 420 व 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज की गयी है. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई होने पर यह प्रावधान है कि छापामारी में दंडाधिकारी स्तर के अधिकारी का रहना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version