सिटी सेंटर-04 में दी कंप्लीट गिफ्ट सॉल्यूशन ‘इंप्रेशन’ का उद्घाटन

बोकारो. किसी पर इंप्रेशन जमाने में उपहार जरूरी माध्यम की भूमिका निभाता है. पर्व से लेकर हर खुशी के मौके पर गिफ्ट की परंपरा है. लेकिन, गिफ्ट की खरीदारी कहां से हो, साथ ही एक ही जगह कैसे गिफ्ट संबंधी सभी परेशानी का समाधान हो. इसे लेकर पशोपेश की स्थिति बनती है. इस पशोपेश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 8:26 AM
बोकारो. किसी पर इंप्रेशन जमाने में उपहार जरूरी माध्यम की भूमिका निभाता है. पर्व से लेकर हर खुशी के मौके पर गिफ्ट की परंपरा है. लेकिन, गिफ्ट की खरीदारी कहां से हो, साथ ही एक ही जगह कैसे गिफ्ट संबंधी सभी परेशानी का समाधान हो. इसे लेकर पशोपेश की स्थिति बनती है.

इस पशोपेश को खत्म करने के मकसद से सिटी सेंटर-04 में शनिवार को श्री सितारा फैमिली की गिफ्ट आइटम की दुकान ‘इंप्रेशन’ का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन निर्मला देवी ने पारंपरिक तरीके से किया. कहा : दुकान में मौजूद गिफ्ट व अन्य आइटम नाम को सार्थक कर रहे हैं.

‘इंप्रेशन’ के संचालक रंजन कुमार गुप्ता ने बताया : ‘इंप्रेशन’ में उपहार, खिलौना, गृह सज्जा, संदेश समेत कई सेगमेंट के समान उपलब्ध है. सभी आइटम ब्रांडेड कंपनी के हैं. देश से लेकर विदेश की सजावटी सामान के लिए बोकारोवासियों को बाहर नहीं जाना होगा. ग्राहकों को चयन करने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए हर सेगमेंट में विशाल कलेक्शन है. मौके पर दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसो. के पदाधिकारी व सदस्य, चास-बोकारो के दर्जनों व्यवसायी व गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version