हैल्पिंग हैंड्स और क्रिसेंट स्कूल ने कराया 60 बुजुर्गों को भ्रमण
बोकारो. पूजा का उत्साह सिर्फ युवाओं के लिए नहीं बुजुर्गों के लिए भी होता है. इसी सोच के साथ हेल्पिंग हैंड्स व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ने शहर के बुजुर्गों को पूजा पंडाल का दर्शन कराया. 60 से अधिक बुजुर्गों को शहर के प्रसिद्ध पूजा पंडाल व मंदिर का दर्शन कराया गया. बुजुर्ग को बस के […]
बोकारो. पूजा का उत्साह सिर्फ युवाओं के लिए नहीं बुजुर्गों के लिए भी होता है. इसी सोच के साथ हेल्पिंग हैंड्स व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ने शहर के बुजुर्गों को पूजा पंडाल का दर्शन कराया. 60 से अधिक बुजुर्गों को शहर के प्रसिद्ध पूजा पंडाल व मंदिर का दर्शन कराया गया. बुजुर्ग को बस के माध्यम से दर्शन कराया गया.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल गुप्ता ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर वाहन को रवाना किया. श्री ठाकुर ने कहा : बुजुर्ग से समाज की स्थिति का पता चलता है. इनसे समाज का स्वरूप तैयार होता है. इनकी अनदेखी नहीं की जा सकती है.
दिलीप गुप्ता ने कहा : बुजुर्ग की सेवा करना हर किसी की जिम्मेदारी है. हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल मुरारका ने कहा : बुजूर्ग समाज की शान होते हैं. यात्रा का संचालन संजय सोनी ने किया. यात्रा कैंप-02 से रवाना होकर श्रीराम मंदिर-01, सेक्टर 02, सेक्टर 12, दुंदीबाद बाजार, सेक्टर-04, सेक्टर 09, सेक्टर 06 पहुंचा. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-06 में बुजुर्गों को रात्रि भोजन कराया गया.
