प्रभात खबर व 99 बिल्डर्स की श्रेष्ठ पूजा प्रतियोगिता शुरू

वोट के लिए 5676774 पर करें एसएमएस बोकारो : प्रभात खबर और 99 बिल्डर्स ने संयुक्त रूप से धनबाद में श्रेष्ठ दुर्गा पूजा प्रतियोगिता की शुरुआत की है. इसमें श्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें विभिन्न श्रेणी के श्रेष्ठ पंडाल का चयन किया जायेगा. पहली श्रेणी श्रेष्ठ मूर्ति, दूसरी श्रेष्ठ विद्युत सज्जा, तीसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 5:50 AM

वोट के लिए 5676774 पर करें एसएमएस

बोकारो : प्रभात खबर और 99 बिल्डर्स ने संयुक्त रूप से धनबाद में श्रेष्ठ दुर्गा पूजा प्रतियोगिता की शुरुआत की है. इसमें श्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें विभिन्न श्रेणी के श्रेष्ठ पंडाल का चयन किया जायेगा. पहली श्रेणी श्रेष्ठ मूर्ति, दूसरी श्रेष्ठ विद्युत सज्जा, तीसरी पंडाल, चौथी साज सज्जा, पांचवी श्रेणी श्रेष्ठ ऑवर ऑल और छठी श्रेणी में पॉलिथीन फ्री पंडाल है. उपरोक्त श्रेणियों में चयनित पंडालों को प्रभात खबर और 99 बिल्डर्स के द्वारा सम्मानित किया जायेगा. अपने पसंदीदा पंडालों को विजयी बनाने के लिए अपने फोन से 5676774 पर एसएमएस करें. इसके लिए अलग-अलग पूजा पंडालों जगह का अलग एसएमएस कोड है.
पूजा पंडाल व संबंधित कोड
सेक्टर 01 सी के रंग मंच बीओ-1
सेक्टर 03 बी के बंग भारती बीओ-2
सेक्टर 03 ए के चक्की मोड़ का पास बीओ-3
सेक्टर 04 ब्रह्माकुमारीज बीओ-4
सेक्टर 04 इ नीयर मारुती शो रूम बीओ-5
सेक्टर 08 रेल चौक बीओ -6
सेक्टर 04 मजदूर मैदान बीओ-7
सेक्टर 09 वैशाली मोड़ बीओ-8
सेक्टर 09 सी क्लब बीओ-9
सेक्टर 09 बसंती मोड़ बीओ-10
चास जोरा मंदिर चास बीओ-11
चास बिहार कॉलोनी बीओ-12
चास वास्तु बिहार फेज वन बीओ-13
चास राम नगर कॉलोनी बीओ-14
चास चास मेन रोड बीओ 15
चास जोधाडीह मोड़ बीओ-16
चास साहू मार्केट बीओ-17

Next Article

Exit mobile version