बोकारो : माओवादियों ने फिर रेल ट्रैक उड़ाया
गोमिया से नागेश्वर गोमिया (बोकारो) : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत डुमरीविहार रेल स्टेशन व दनिया स्अेशन के 57/19 पोल संख्या के निकट नक्सलियों ने दिन के लगभग डेढ़ बजे लैंड माइंस विस्फोट कर पटरी को उड़ा दिया. बोकारो के डुमरीविहार-दनिया के बीच आज तीसरे दिन भी माओवादियों ने रेल ट्रैक उड़ा दिया. माओवादियों ने इस […]
गोमिया से नागेश्वर
गोमिया (बोकारो) : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत डुमरीविहार रेल स्टेशन व दनिया स्अेशन के 57/19 पोल संख्या के निकट नक्सलियों ने दिन के लगभग डेढ़ बजे लैंड माइंस विस्फोट कर पटरी को उड़ा दिया. बोकारो के डुमरीविहार-दनिया के बीच आज तीसरे दिन भी माओवादियों ने रेल ट्रैक उड़ा दिया. माओवादियों ने इस कार्रवाई को पोल संख्या 57 व 58 के बीच अंजाम दिया.
इससे पहले रविवार की देर रात दनिया व जगेश्वर विहार रेलवे स्टेशन के बीच 70/1 पोल के पास देर रात 12.40 बजे नक्सलियों ने लैंड माइंस लगा कर रेल पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उस कार्रवाई के दौरान नक्सलियों ने झारखंड की रघुवर दास सरकार की नीतियों के खिलाफ पर्चा भी फेका था. इस कार्रवाई के बाद कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था.
जबकि छह अक्तूबर को डुमरी विहार स्टेशन के पास नक्सलियों ने रात में रेलपटरी को क्षतिग्रस्त करने के अलावा रेल इंजन में आग लगा दी थी. इस घटना के बाद आरपीएफ के डीजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और बाद में मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मुलाकात की थी.
(रांची ब्यूरो के इनपुट के साथ)