करंट से इंजीनियर समेत चार झुलसे, दो गंभीर

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाले ‘बी’ पावर प्लांट में विद्युत स्पर्शाघात से विद्युत विभाग के वरीय मंडल अभियंता सहित चार लोग बुरी तरह से जलकर घायल हो गये़ घटना बुधवार को पूर्वाह्न सवा बारह बजे की है. तीन घायल ठेका मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 8:18 AM
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाले ‘बी’ पावर प्लांट में विद्युत स्पर्शाघात से विद्युत विभाग के वरीय मंडल अभियंता सहित चार लोग बुरी तरह से जलकर घायल हो गये़ घटना बुधवार को पूर्वाह्न सवा बारह बजे की है. तीन घायल ठेका मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल हॉस्पीटल भेजा गया है़ इनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी अभियंता को इलाज के लिए सेंटीविटा, रांची भेजा गया है.
पावर चेकिंग के दौरान हुआ हादसा : बताया जाता है कि पावर प्लांट के कंबाइंड ऐश स्लरी डिस्पोजल सिस्टम में बस क्लीयरेंस मेंटेनेंस का काम योगेश कुमार इंटरप्राइजेज के मजदूरों संजीव गिरि, गोविंद प्रजापति एवं बालदेव प्रजापति कर रहे थे. विभागीय वरीय मंडल अभियंता एमके ठाकुर एवं सहायक अभियंता अजीत कुमार चौरसिया की देखरेख में काम चल रहा था़ .

बस क्लीयरेंस मेंटेनेंस का काम शुरू होने के पूर्व ‘बी’ पावर प्लांट के कैब तीन में 6.6 केवी के पावर को शट-डाउन करना था, परंतु विभागीय लापरवाही के कारण शट-डाउन नहीं किया गया और चालू लाइन में ही काम आरंभ करवाया दिया गया़ इस दौरान ब्रेकर का ढक्कन खोल उसमें हैंडल डालकर पावर चेक किया जा रहा था कि इसी दौरान काफी तेज स्पर्शाघात हुआ और ब्रेकर का ढक्कन खुलकर उड़ गया़ .

सभी के हाथ झुलसे : विद्युत स्पर्शाघात से ब्रेकर के पास खड़े बोकारो थर्मल के ठेका मजदूर संजीव गिरि के दोनों हाथ, चेहरा बुरी तरह झुलस गये, जबकि ब्रेकर का ढक्कन खुलकर उड़ने से उसके सिर में चोट लगी और सिर भी फट गया़ इस घटना में स्थानीय गंझूडीह निवासी दूसरे मजदूर गोविंद प्रजापति के भी दोनों हाथ एवं चेहरा बुरी तरह से झुलस गये, ज़बकि एक अन्य मजदूर बालदेव प्रजापति का बायां हाथ झुलस गया़. विद्युत स्पर्शाघात से वरीय मंडल अभियंता एमके ठाकुर को दाहिना हाथ झुलस गया तथा सिर में भी चोट लगी़ घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया़ अभियंता एमके ठाकुर को इलाज के लिए सेंटीविटा रांची भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version