17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर जल्द जोड़ें : बीडीओ

पेटरवार :पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ रजनी रेजीना इंदवार एवं मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पारसनाथ महतो ने मनरेगा कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की. इसमें अधिकारियों ने रोजगार सेवकों को 20 अगस्त तक हर हाल में मनरेगा श्रमिकों का बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया. अभी तक 75 प्रतिशत श्रमिकों का खाता खोला […]

पेटरवार :पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ रजनी रेजीना इंदवार एवं मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पारसनाथ महतो ने मनरेगा कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की. इसमें अधिकारियों ने रोजगार सेवकों को 20 अगस्त तक हर हाल में मनरेगा श्रमिकों का बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया. अभी तक 75 प्रतिशत श्रमिकों का खाता खोला जा चुका है.

वहीं एक सप्ताह के अंदर लंबित मस्टर रॉल भी भरने का निर्देश दिया गया. बैठक में मनरेगा कर्मियों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के दौरान मनरेगा योजनाओं में श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान दो दिन में करने को कहा. इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मियों से जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी गयी. बैठक में वर्ष 2013-14 या इसके पूर्व की योजनाओं को पूरा कर एमआइएस के तहत बंद करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ श्रीमती इंदवार ने वैसे मनरेगा मजदूर जिनका आधार नंबर नहीं जोड़ा गया है उन्हें चिह्नित कर अविलंब आधार नंबर से जोड़ने का निर्देश दिया. अबतक 98 प्रतिशत मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर जोड़ा जा चुका है. बैठक में सहायक अभियंता देवीलाल हांसदा, कनीय अभियंता सुखदेव सोरेन, पंचायत सेवक, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं मनरेगाकर्मी मौजूद थे़

निदेशक ने किया आधार कार्ड बनाने का निरीक्षण
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट विवाह मंडप में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड के लिए पंजीकरण का निरीक्षण बाल विकास परियोजना के निदेशक आरपी सिंह एवं यूआइडी के डिप्टी डायरेक्टर एके अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर पेटरवार के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना एक्का, सदमाकला पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, पर्यवेक्षिका मीनू कुमारी एवं विभिन्न केंद्रों से आए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं मौजूद थीं. निदेशक श्री सिंह रांची से बोकारो जाने के क्रम में कुछ देर के लिए यहां पहुंचे थे. उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को कई निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें