मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर जल्द जोड़ें : बीडीओ
पेटरवार :पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ रजनी रेजीना इंदवार एवं मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पारसनाथ महतो ने मनरेगा कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की. इसमें अधिकारियों ने रोजगार सेवकों को 20 अगस्त तक हर हाल में मनरेगा श्रमिकों का बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया. अभी तक 75 प्रतिशत श्रमिकों का खाता खोला […]
वहीं एक सप्ताह के अंदर लंबित मस्टर रॉल भी भरने का निर्देश दिया गया. बैठक में मनरेगा कर्मियों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के दौरान मनरेगा योजनाओं में श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान दो दिन में करने को कहा. इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मियों से जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी गयी. बैठक में वर्ष 2013-14 या इसके पूर्व की योजनाओं को पूरा कर एमआइएस के तहत बंद करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ श्रीमती इंदवार ने वैसे मनरेगा मजदूर जिनका आधार नंबर नहीं जोड़ा गया है उन्हें चिह्नित कर अविलंब आधार नंबर से जोड़ने का निर्देश दिया. अबतक 98 प्रतिशत मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर जोड़ा जा चुका है. बैठक में सहायक अभियंता देवीलाल हांसदा, कनीय अभियंता सुखदेव सोरेन, पंचायत सेवक, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं मनरेगाकर्मी मौजूद थे़