बीएसएल प्लांट में चोरी करते दो युवक पकड़े गये
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र में चोरी करते दो युवकों को सीआइएसएफ ने रविवार को रंगे हाथ पकड़ा. इनके पास से पांच हजार रुपये का 20 मीटर कॉपर केबल भी बरामद हुआ. पकड़े गये छोटु अंसारी व फिरदौस अंसारी माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर, रांची मुहल्ला के रहने वाले हैं. दोनों को चोरी के सामान […]
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र में चोरी करते दो युवकों को सीआइएसएफ ने रविवार को रंगे हाथ पकड़ा. इनके पास से पांच हजार रुपये का 20 मीटर कॉपर केबल भी बरामद हुआ. पकड़े गये छोटु अंसारी व फिरदौस अंसारी माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर, रांची मुहल्ला के रहने वाले हैं. दोनों को चोरी के सामान के साथ माराफारी थाना के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया.