गोमिया में पुल उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम

गोमिया:गोमिया और हजारीबाग को जोड़ने वाली कोनार नदी पर बने नेरकी पुल को उड़ाने की नक्सली साजिश पुलिस ने विफल कर दी है. सोमवार की रात करीब आठ बजे नक्सली द्वारा पुल के समीप एक बोरा में रखा गया 188 पीस जिलेटिन बरामद किया गया है. छोटानापुर जोनल कमेटी की फाइल और रसीद बुक समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 3:21 AM
गोमिया:गोमिया और हजारीबाग को जोड़ने वाली कोनार नदी पर बने नेरकी पुल को उड़ाने की नक्सली साजिश पुलिस ने विफल कर दी है. सोमवार की रात करीब आठ बजे नक्सली द्वारा पुल के समीप एक बोरा में रखा गया 188 पीस जिलेटिन बरामद किया गया है. छोटानापुर जोनल कमेटी की फाइल और रसीद बुक समेत कुछ नक्सली दस्तावेज भी मिले है.

एसपी वाइएस रमेश और सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट अखिलेश सिंह के निर्देश पर चलाये गये सर्च अभियान में यह सफलता मिली. अभियान में एएसपी संजय कुमार, सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट संजय चौधरी के अलावा पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि धनबाद रेल मंडल अंतर्गत डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के समीप छह अक्तूबर को नक्सलियों ने ट्रैक को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था और मालगाड़ी के इंजन को आग के हवाले कर दिया था. इसके चार दिन बाद दनिया और जगेश्वर बिहार स्टेशन के समीप विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.

11 अक्तूबर को डुमरी विहार और दनिया के बीच में रेलवे लाइन को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. शनिवार की रात साढ़े बारह बजे धनबाद रेल मंडल अंतर्गत सीआइसी सेक्शन के खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 158/15 के निकट नक्सलियों ने रेल पटरी में विस्फोट कर दिया था, जिससे दो रेल स्लीपर चकनाचूर हो गये. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो किलोमीटर तक लोगों ने आवाज सुनी, लेकिन खलारी रेलवे स्टेशन कंट्रोल को इसकी जानकारी सुबह सवा छह बजे मिली. क्षेत्र में लगातार हुई नक्सली घटनाओं के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version