नक्सली हिंसा के शिकार के परिजनों को मिला तीन लाख
बोकारो. जिला प्रशासन ने सोमवार को वर्ष 2012 में नक्सली हिंसा के शिकार दशरथ मल्हार की पत्नी को तीन लाख रुपये का चेक दिया. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने मृतक की पत्नी गोलकी देवी को चेक सौंपा. बताते चलें कि नावाडीह के भलमारा निवासी दशरथ मल्हार वर्ष 2012 में 25/26 दिसंबर नावाडीह थाना क्षेत्र […]
बोकारो. जिला प्रशासन ने सोमवार को वर्ष 2012 में नक्सली हिंसा के शिकार दशरथ मल्हार की पत्नी को तीन लाख रुपये का चेक दिया. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने मृतक की पत्नी गोलकी देवी को चेक सौंपा. बताते चलें कि नावाडीह के भलमारा निवासी दशरथ मल्हार वर्ष 2012 में 25/26 दिसंबर नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के विरुद्ध विशेष अभियान में गोली लगने से मारे गये थे. सामान्य शाखा के प्रभारी विजय राजेश बारला ने बताया : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वाद संख्या 1564/34/01/2012/इडी/एफसी में पारित आदेश के आधार पर दशरथ मल्हार की विधवा गोलकी देवी को उनके पति की मृत्यु की क्षतिपूर्ति के एवज में राशि तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है.