दंपती को बंधक बना हजारों की लूट

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के भर्रा बस्ती, गौस नगर में सेवानिवृत्त इस्पात कर्मी मोहम्मद कमरूल खान (75 वर्ष) और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अपराधियों ने हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली. मो. खान के घर के बगल में ही सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन का आवास है. घटना की सूचना पाकर चास थानेदार सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 7:30 AM
बोकारो: चास थाना क्षेत्र के भर्रा बस्ती, गौस नगर में सेवानिवृत्त इस्पात कर्मी मोहम्मद कमरूल खान (75 वर्ष) और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अपराधियों ने हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली. मो. खान के घर के बगल में ही सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन का आवास है. घटना की सूचना पाकर चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया, लेकिन लुटेरों का कोई सामान मौके पर नहीं होने के कारण सुराग नहीं मिल सका. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
तीन की संख्या मेें आये थे लुटेरे : आवास में कमरूल खान व उनकी दिव्यांग पत्नी थी. कमरूल खान ने बताया कि बुधवार सुबह करीब तीन बजे तीन लुटेरे बाउंड्री फांद कर और खिड़की का रड उखाड़ कर घर में घुस गये. आहट से नींद खुली तो देखा कि तीन लोग ट्रैक शुट व टी शर्ट पहने हुए सामने खड़े हैं. तीनों ने अपना चेहरा कपड़ा से बांध रखा था. एक अपराधी ने हथियार सटा कर कहा कि कोई हरकत की तो जान से मार देंगे. इसके बाद लुटेरों ने उनकी पत्नी के गले से एक भर की सोना की चेन ले लिया.

आलमारी में रखा 10 हजार रुपया भी ले लिया. लगभग आधा घंटा तक घर की तलाशी लेने के बाद लुटेरे दोनों को एक कमरे बंद कर मुख्य गेट के रास्ते से निकल गये. घटना के दौरान लुटेरों ने उनका मोबाइल फोन लेकर स्वीच ऑफ कर दिया था. लुटेरों के जाने के बाद मो. खान ने मोबाइल ऑन कर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को सूचना दी. इसके बाद आस-पड़ोस के लोग पहुंचे. मो. खान ने बताया कि वर्ष 2014 में भी बंद पड़े उनके इस आवास में चोरी हुई थी. सभी लुटेरे हिंदी में बात कर रहे थे.

लूट में हाजरा गिरोह का हाथ : इंस्पेक्टर
चास इंस्पेक्टर कमल किशोर ने बताया कि इस घटना में बोकारो के पुराने हाजरा गिरोह का हाथ है. इस गिरोह के कुछ सदस्य जमानत पर छूट कर फिलहाल जेल से बाहर निकले हैं. उन लोगाें ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version