पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी जायेगी सलामी
बोकारो : 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जायेगा. मौके पर चार शहीद जवानों को सलामी दी जायेगी. तीन जवान सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के व एक जवान बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के हैं. सभी जवान देश की सुरक्षा करते हुए अलग-अलग हमला में शहीद हुए थे. सीआरपीएफ के जवानों की स्मृति में […]
बोकारो : 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जायेगा. मौके पर चार शहीद जवानों को सलामी दी जायेगी. तीन जवान सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के व एक जवान बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के हैं.
सभी जवान देश की सुरक्षा करते हुए अलग-अलग हमला में शहीद हुए थे. सीआरपीएफ के जवानों की स्मृति में कार्यक्रम सीआरपीएफ 26वीं बटालियन-चास में कार्यक्रम होगा, जबकि बीएसएफ के शहीद को सलामी देने के लिए रामरुद्र+2 उवि-चास में कार्यक्रम का आयोजन होगा. 26 बटालियन के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह कैंप के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दो मिनट का मौन रखा जायेगा व शोक शस्त्र की कार्रवाई करके शहीदों को सम्मान दिया जायेगा.
इसके बाद पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद होने वाले देश के सभी पुलिस कर्मी के नाम को दोहराया जायेगा. स्मारक के नजदीक ही शहीदों के स्मरण में पौधारोपण किया जायेगा.