गौस नगर: लूट की घटना का खुलासा, लाइट बंद देख घर में घुसे थे अपराधी

बोकारो: एसपी वाइएस रमेश ने कैंप दो स्थित कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पवन कुमार, अश्वनी कुमार व अमरजीत यादव ने मिलकर भर्रा बस्ती, गौस नगर निवासी मो. कमरूल खान के घर बुधवार की अल सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया था. पवन कुमार के पास से पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:15 AM
बोकारो: एसपी वाइएस रमेश ने कैंप दो स्थित कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पवन कुमार, अश्वनी कुमार व अमरजीत यादव ने मिलकर भर्रा बस्ती, गौस नगर निवासी मो. कमरूल खान के घर बुधवार की अल सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया था. पवन कुमार के पास से पुलिस ने लूटे गये 10 हजार रुपये बरामद किये. कमरूल खान की पत्नी से लूटा गया सोना की चेन पवन कुमार ने अपनी प्रेमिका को दे दी है. चेन बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि घटना के दौरान मो. कमरूल खान के आवास की सभी लाइट बंद थी़ लाइट बंद देख कर अपराधियों ने सोचा की घर खाली है. इसके बाद सभी अपराधी घर में घुसे. अंदर गृहस्वमी कमरूल खान सोये मिले तो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की. सभी अपराधी गुरुवार की अल सुबह भर्रा बस्ती के कब्रिस्तान मैदान में बैठ कर चीरा चास में डकैती की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कई मामलों में जेल जा चुके हैं अपराधी : पूछताछ में गैंग के अपराधियों ने चास व बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों गृहभेदन व छिनतई की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है. सभी अपराधी गृहभेदन, शस्त्र अधिनियम व लूट कांड में कई बार जेल जा चुके हैं. एसपी ने बताया कि गौस नगर में लूट की घटना के बाद चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले के उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया था. टीम में चास थाना के जमादार आरएस पांडेय, सोमा मुंडा, विजय शंकर राय, शमीम अख्तर, संजय कच्छप, हवलदार शंकर ठाकुर व पुलिस कर्मी मनोहर भगत शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version