आंदोलन से फायदा व नुकसान का आकलन
बोकारो : विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक सेक्टर 02 स्थित मां मनसा मंदिर में हुई. अध्यक्षता हेमलाल सोरेन व संचालन धर्मेंद्र महतो ने किया. बैठक में अभी तक के आंदोलन से होने वाले फायदा व नुकसान का आकलन किया गया. सहदेव साव ने कहा : आंदोलन के कारण ही बीएसएल ने विस्थापितों के लिए अप्रेंटिस […]
बोकारो : विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक सेक्टर 02 स्थित मां मनसा मंदिर में हुई. अध्यक्षता हेमलाल सोरेन व संचालन धर्मेंद्र महतो ने किया.
बैठक में अभी तक के आंदोलन से होने वाले फायदा व नुकसान का आकलन किया गया. सहदेव साव ने कहा : आंदोलन के कारण ही बीएसएल ने विस्थापितों के लिए अप्रेंटिस करने के लिए आवेदन लिया गया है. बैठक में वकील अग्रवाल, प्रताप सिंह, शंकर गोप, कामेश्वर केवट, अमजद
अंसारी, भैरव महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.