आधार पंजीयन करने वाली एजेंसी के कर्मी मिले अनुपस्थित

बोकारो : डीसी ने यूआइडी ऑपरेटरों के माध्यम से प्राइवेट स्कूल आदि में कैंप लगाकर छात्रों का आधार पंजीयन कराने का निर्देश दिया है. यूआइडी ऑपरेटरों पर इस निर्देश का कोई असर नहीं पड़ रहा है. शनिवार को शहर के कई प्राइवेट स्कूलों में आधार पंजीयन करने के लिए एजेंसी के कर्मी नहीं पहुंचे. जबकि... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:02 AM

बोकारो : डीसी ने यूआइडी ऑपरेटरों के माध्यम से प्राइवेट स्कूल आदि में कैंप लगाकर छात्रों का आधार पंजीयन कराने का निर्देश दिया है. यूआइडी ऑपरेटरों पर इस निर्देश का कोई असर नहीं पड़ रहा है. शनिवार को शहर के कई प्राइवेट स्कूलों में आधार पंजीयन करने के लिए एजेंसी के कर्मी नहीं पहुंचे. जबकि

निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का आधार पंजीयन करना था. परिणामस्वरूप छात्र व शिक्षक को वापस लौटना पड़ा. जानकारी मिलने पर बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने जिला आपदा प्रबंधन शक्ति कुमार से जांच करायी. जांच करने में मामला सही पाया गया. उन्होंने ने इस बाबत समाज कल्याण विभाग को रिपोर्ट भेज दी है. गौरतलब है कि मुख्य सचिव के स्तर से आधार बनाने के कार्य की मॉनीटरिंग प्रतिदिन की जा रही है.